Rajneeti: हिंदुस्तान का `खलनायक`..कट्टरपंथियों का `नाइक
Rajneeti: बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ..कट्टरपंथियों के समर्थन से अंतरिम सरकार बनी.. कट्टरपंथियों के इशारे पर हिंदुओं पर हमले किए गए..घर जलाए गए..मंदिर तोड़े गए..लेकिन अब वो होने वाला है जिससे बांग्लादेश के अंदर हिदूंओ की हालत और ज्यादा खराब हो सकती है..हिंदुस्तान और हिंदुओं के दुश्मन जाकिर नाइक की एंट्री अब बांग्लादेश में होने जा रही है...इस एंट्री के मायने क्या है...देखिए इस रिपोर्ट में.