Rajneeti: महाराष्ट्र में `मोदी मैजिक` का जवाब मिलेगा?
सोनम Apr 09, 2024, 20:46 PM IST सीट शेयरिंग के समझौते में महाविकास अघाड़ी एनडीए से आगे निकल गई है । आज अघाड़ी नेताओं के निशाने पर सीधे प्रधानमंत्री थे। ये बताता है कि महाराष्ट्र का सियासी सीन मोदी वर्सेस ऑल होगा। कल ही प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर की रैली में असली शिवसेना और नकली शिवसेना की बात की थी । यानि प्रधानमंत्री मोदी के सामने ये भी चुनौती है कि उन्हें ये भी एस्टेबलिश करना है कि असली शिवसेना उनके साथ है. और जो सामने है वो उद्धव की नकली शिवसेना है। लोकसभा चुनाव में इस सवाल का जवाब भी मिल जाएगा कि महाराष्ट्र के लोगों की नज़रों में असली शिवसेना और असली एनसीपी कौन सी है?