Rajniti: मंगलसूत्र पर क्या बोलीं देश की महिलाएं?
सोनम Apr 24, 2024, 21:30 PM IST 2024 के चुनाव में सियासी लड़ाई बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है. सत्ता पक्ष और विपक्ष में मुस्लिम तुष्टिकरण पर अभी वार-पलटवार का दौर थमा भी नहीं था कि मंगलसूत्र और संपत्ति ने जगह ले ली. मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर कांग्रेस पार्टी भी लगातार पलटवार कर रही है लेकिन चुनावी लड़ाई का नया उछाल तब दिखा जब बेंगुलुरू की रैली ने प्रियंका गांधी ने जबरदस्त प्रहार किया.