Rajouri Encounter: आतंक की साजिश का अब `अंत` ! | LoC | Breaking
Dec 27, 2023, 11:19 AM IST
राजौरी में आतंकियों की तलाशी में जारी सेना के ऑपरेशन के बीच पाकिस्तान की नई साजिश सामने आई है. पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा पर आग लगाकर आतंकी घुसपैठ करवाने की फिराक में है. पुंछ जिले के सीमावर्ती इलाके सलोत्री में नियंत्रण रेखा पर आग लगाई गई है. और ये आग भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों तक पहुंच गई है. आग की लपटों को कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है.आग की वजह से बारूदी सुरंगों में विस्फोट भी हो रहा है.