Rajouri Encounter: आतंकी हमले के शहीदों को आखिरी विदाई | Poonch | Indian Army | Last Rites
Dec 25, 2023, 20:11 PM IST
Rajouri Encounter Update: राजौरी आतंकी हमले पर देश बदला चाहता है. आज इस हमले के चारों शहीदों को अंतिम विदाई दी गई. कानपुर, चमोली, कोटद्वार और नवादा में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए लोग उमड़े। उन सबकी आंखें नम थीं और जुबान पर एक बार फिर से सीमा लांघने की डिमांड.