Rajouri Encounter: योगी के मंत्री से बोली शहीद की मां, `प्रदर्शनी मत लगाओ, मेरा लाल लौटा दो`
Nov 24, 2023, 17:49 PM IST
Rajouri Encounter: राजौरी में शहीद हुए जवान अब इस दुनिया में नहीं हैं. मगर उनकी यादें आज भी उनके अपनों के बीच जिंदा है. शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के जन्मदिन का एक पुराना वीडियो मिला. जिसमें उनके दोस्त और भाई मिलकर उन्हें कंधे पर बैठाए हुए हैं. मगर अब उनके भाई की शहादत हो गई है. इधर पैराट्रूपर सचिन लॉर के घर पर चीख-पुकार मची है. उनके परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, हवलदार अबुदिल माजिद के परिवार और पड़ोसियों को उनके उपर गर्व है. इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि राजौरी में शहीद हुए कैप्टन शुभम गुप्ता के घरवालों को आज योगी सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय 50 लाख का चेक देने पहुंचे थे. वहीं शहीद शुभम गुप्ता की मां ने मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से कहा कि प्रदर्शनी मत लगाओ, मेरा लाल लौटा दो.