Rajouri Encounter: 5 `जांबाज़ों` की कहानी, याद रहेगी `कुर्बानी` !
Nov 25, 2023, 11:32 AM IST
Rajouri Encounter Update: राजौरी मुठभेड़ में देश ने अपने पांच बहादुर जांबाज जवानों को खो दिया है. शहीद हुए कैप्टन शुभम गुप्ता समेत 4 जवानों का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है. जबकि शहीद कैप्टन एम वी प्रांजल का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा. पूरा देश इन पांचों शहीदों की शहादत को सलाम कर रहा है.