Rajouri Encounter updates: सेना करेगी इंसाफ़, आतंकी होंगे साफ़
Dec 25, 2023, 21:01 PM IST
जम्मू कश्मीर के राजौरी में छठे दिन भी आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबल का सर्च ऑपरेशन जारी रहा। पूरे इलाके की घेरेबंदी करने के साथ ही आसमान से भी जंगल के इलाकों पर नज़र रखी जा रही है। ताकि किसी भी कीमत पर आतंकियों को भागने का मौका ना मिल पाए। इसके लिए हेलिकॉप्टर और ड्रोन की मदद ली गई। जो ऊंचाई से घने जंगलों पर लगातार नज़र रख रहे हैं। वहां कई इलाके ऐसे हैं जहां आतंकियों के छिपे होने की आशंका है लिहाज़ा सुरक्षाबल जंगल के हर इलाके को खंगाल रहे हैं। आसमान के साथ-साथ ज़मीन पर भी सेना ने अपने ऑपरेशन की तेज़ी को और बढ़ा दिया है। इसके लिए खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है। रिहायशी इलाकों के साथ ही उन इलाकों की भी तलाशी ली जा रही है जो एकदम सुनसान हैं। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को भी वहां और कड़ा कर दिया गया। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल की गाड़ियां और जवान तैनात दिखे। आने-जाने वाले लोगों की भी कड़ी तलाशी ली जा रही है। सड़क से गुज़रने वाली हर गाड़ी की जांच की जा रही है। वहीं शक के आधार पर घरों में भी तलाशी अभियान जारी है।