Rajpath: `बंटेंगे तो कटेंगे` से जीतेंगे 2027?
Wed, 30 Oct 2024-5:49 pm,
हरियाणा चुनाव में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटेंगे तो कटेंगे का नारा दिया था, जो सुपरहिट रहा. अब बीजेपी इसी नारे को हथियार बनाकर यूपी उपचुनाव और 27 का रण जीतना चाहती है. इसलिए यूपी में योगी के इसी नारे के पोस्टर लगा दिए गए हैं...वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी बीजेपी के इस हिंदुत्व वाली चाल के जवाब में पीडीए वाले दांव चल दिया है. लखनऊ में समाजवादी पार्टी की तरफ से पोस्टर भी लगाया गया. जिसमें लिखा गया. न बटेंगे न कटेंगे. PDA के साथ रहेंगे. मतलब उपचुनाव तो छोड़िये. समाजवादी ने तो इसी नारे के सहारे 2027 विधानसभा चुनाव तक छलांग लगा दी. कुल मिलाकर एक नारे ने चुनावी घमासान को दिलचस्प कर दिया है.