Sukhdev Singh Gogamedi Murder: ऐसे हुई सुखदेव सिंह की हत्या
Dec 05, 2023, 19:09 PM IST
गोगामेड़ी के साथ उनके गनमैन समेत दो और लोग भी कमरे में थे। उन्हें भी गोलियां मारी गईं. सुखदेव गोगामेड़ी सोफ़े से गिर गये...तो उसके बाद भी एक हमलावर ने उनपर गोलियां चलाईं. घर के बाहर निकलकर भी हमलावरों ने एक आदमी पर गोलियां चलाईं. चार लोगों पर 17 राउंड फायरिंग की गई, जिसमें सुखदेव गोगामेड़ी की मौत हो गई. हमलावर स्कूटी से भागे। भागते वक्त पुलिस से क्रॉस फ़ायरिंग हुई, जिसमें एक हमलावर मारा गया। जबकि दूसरे की तलाश में पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है। तलाश जारी है. इसमें एक और अपडेट है कि हत्या की ज़िम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है