Rajya Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा `खेला`
सोनम Feb 28, 2024, 08:11 AM IST UP Rajya Sabha Election Result: यूपी की 10 राज्यसभा सीटों पर 395 विधायकों ने वोटिंग की है. यूपी राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है. सीएम योगी ने दी बधाई. यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों पर 11 कैंडिडेट थे. इसमें बीजेपी के 8 और सपा के 2 उम्मीदवारों की जीत हुई है.