Ram Lala Murti: गर्भगृह में विराजमान रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर आई सामने
Jan 19, 2024, 08:13 AM IST
Ram Lala Murti: आज की बड़ी खबर आ रही है.अयोध्या के श्रीराम मंदिर के गर्भगृह के आसन पर रामलला की मूर्ति को विराजमान कर दिया गया है. गर्भगृह में विराजमान रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर सामने आई है. भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर बने राममंदिर में रामलला के अचल विग्रह को गुरुवार को गर्भगृह में प्रवेश कराया गया. रामलला की 51 इंच की मूर्ति के मुख और हाथों को पीले रंग के वस्त्र से ढंका गया है. भगवान श्रीराम के 5 वर्ष के बालक स्वरूप रामलला की प्रतिमा की लंबाई 51 इंच है. जबकि आधार सहित प्रतिमा की ऊंचाई 7 फीट 10 इंच है. राम भक्तों को अब 22 जनवरी का इंतजार है. इस दिन गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी.