Ram Mandir Ayodhya: श्रीराम मंदिर में रामलला की मूर्ति को लेकर आज बैठक
Ram Mandir Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या पूरी तरह सजकर तैयार है. इससे पहले कल पीएम का बड़ा कार्यक्रम है अयोध्या में जहां वो एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे साथ ही रोड शो और जनसभा भी पीएम करेंगे. वहीं पीएम के रोड शो के लिए अयोध्या को फूलों से सजाया गया है. और जगह- जगह तोरण द्वार भी बनाए गए हैं. इसके साथ ही अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला की कौन सी मूर्ति लगेगी. इसको लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आज बैठक हुई. कारसेवकपुरम में हुई इस बैठक में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र सहित ट्रस्ट के सभी सदस्य मौजूद रहे. बैठक के बाद मूर्ति का निरीक्षण करने ट्रस्ट के सदस्य पहुंचे।