Ram Mandir: उद्घाटन से पहले सामने आई मंदिर की झलक
सोनम Jan 19, 2024, 00:44 AM IST राम मंदिर का भूतल यानी ग्राउंड फ्लोर तैयार है । गर्भगृह भी भूतल में ही है । रामलला मंदिर के गर्भगृह में आ चुके हैं । प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान जारी है । 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण होते ही वो गर्भगृह में विराजमान होंगे । और उस दिन पूरी अयोध्या...पूरा भारत...राम ज्योति जलाएगा...दीवाली मनाएगा और श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का गान गाएगा