Ram Mandir News: श्रीराम का काम...`भाईजान` का योगदान
Jan 19, 2024, 15:47 PM IST
Ram Mandir News: अयोध्या के भव्य और दिव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. ऐसे में आज हम आपको उस शख्स से मिलवाएंगे. जो इस भव्य और दिव्य राम मंदिर के असली शिल्पकार हैं. जिन्होंने राम मंदिर के सिंहासन, दरवाजे खंभे, सीढ़ियों से लेकर प्रथम और दूसरे तल का डिजाइन तैयार किया. पत्थरों को तराशा. यही नहीं मंदिर निर्माण से जुड़ी जानकारियों को 25 साल तक गुप्त भी रखा.