15 जनवरी से अयोध्या में `उत्सव`, हनुमंत महायज्ञ समेत चारों वेदों का पाठ
Jan 13, 2024, 08:42 AM IST
22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा का दिन पीएम होंगे प्राण प्रतिष्ठा पूजा के यजमान अयोध्या में हर ओर आकर्षण है पीएम जब अयोध्या में 22 जनवरी को होंगे तो अयोध्या में ही बड़ा महल की बगिया में एक विशेष यज्ञ का समापन भी हो रहा होगा हनुमंत महायज्ञ की 1008 यज्ञ वेदियां अखंड भारत के स्वप्न को साकार करने के उद्देश्य से बनाई गई है 14 जनवरी से आयोजन शुरू होगा और 22 जनवरी को समापन होगा।स्वामी रामभद्राचार्य जी के निर्देशन में होने वाले इस यज्ञ को विशेष भव्यता के तौर पर माना जा रहा है और पीएम आगमन का अयोध्या में स्वागत यहां के धार्मिक अनुष्ठान से होगा।