Ram Mandir Pran Pratishtha: भव्य मंदिर...दिव्य गर्भगृह...आ गए राम
सोनम Fri, 19 Jan 2024-12:30 am,
रामलला अपनी जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर के गर्भगृह में आ चुके हैं । मूर्ति गर्भगृह के इस चबूतरे पर रखी गई है। 500 वर्षों के बाद ऐसी शुभ घड़ी आई है जब वो भव्य मंदिर में हैं। प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान के तीसरे दिन 121 आचार्यों ने विधि विधान के साथ पूजा की ।नई मूर्ति का जलाधिवास हुआ । यानी जल में मूर्ति रखी गई । रामलला की शाम की आरती और पूजा हुई । जिस अस्थायी मंदिर में रामलला दर्शन दे रहे हैं...वहां से गर्भगृह की दूरी सिर्फ 100 मीटर है । ये भावुक कर देने वाला क्षण है...क्योंकि कभी यहीं पर टेंट था..और गर्मी-सर्दी-बारिश..हर समय रामलला टेंट में रहने के लिए मजबूर थे । और 500 वर्ष पहले इसी जगह पर रामलला का भव्य मंदिर हुआ करता था...लेकिन उस मंदिर पर एक क्रूर मुस्लिम आक्रांता बाबर की बुरी नजर पड़ गई ।