Baat Pate Ki: राम मंदिर पर उदित राज के बिगड़े बोल
Jan 01, 2024, 22:21 PM IST
श्रीरामोत्सव के आयोजन से जुड़े लोग अक्षत के चार दाने के साथ रामभक्तों को आयोजन से जुड़ने का न्योता देते दिखे तो निमंत्रण को लेकर राजनीति भी तेज हो गई। और हद तो तब हो गई जब VHP के 500 साल बाद रामलला के गर्भगृह में स्थापित किए जाने को घर वापसी बताने की तुलना कांग्रेस ने मनुवाद की वापसी से कर डाली।