Ram Navmi Bengal Violence: बंगाल में बवाल... `दीदी` से सवाल?
Ram Navmi Bengal Violence: मुर्शिदाबाद हिंसा पर ममता बनर्जी ने बयान दिया है। जुलूस में तलवार ले जाने को किसने कहा? ममता ने कहा रामनवमी से एक दिन पहले DIG को क्यों हटाया गया ? क्या DIG को इसलिए हटाया गया कि आप हिंसा को अंजाम दे सकें? अफसरों को भी बीजेपी के गुंडों ने पीटा।