Danish Ali Case को लेकर BJP दफ्तर पहुंचे Ramesh Bidhuri, JP Nadda से कर सकते हैं मुलाकात
Mon, 25 Sep 2023-12:42 pm,
Danish Ali Case: BJP सांसद रमेश बिधूड़ी का लोकसभा में दिया हुआ विवादित बयान अब गहरा गया है.दानिश अली मामले को लेकर रमेश बिधूड़ी बीजेपी दफ्तर पहुंचे हैं और वे इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष से मुलाक़ात कर सकते हैं।