Ranchi में Bus Depot के पास लगी भीषण आग, काबू पाने की कोशिशें लगातार जारी
Jun 29, 2023, 15:43 PM IST
Ranchi Bus Depot: रांची बस डिपो पर आग का तांडव देखने को मिला है। आग पर काबू पाने की कोशिशें लगातार जारी है। रांची बस स्टैंड पर खड़ी बसों पर आग का तांडव देखने को मिला है। इस रिपोर्ट में जानें क्या हैं मौजूदा हालात।