Chandrayaan 3 के नामकरण पर Rashid Alvi ने जताई आपत्ति, `वैज्ञानिकों की उपलब्धि पर सियासत कर रहे PM`
Aug 26, 2023, 14:19 PM IST
Chandrayaan 3 की सफलतापूर्व लैंडिंग के बाद आज ग्रीस से सीधा बेंगलुरु पहुंचे पीएम मोदी। बेंगलुरु पहुंचकर पीएम मोदी ISRO के कमांड सेंटर गए और संबोधन के दौरान उन्होंने चंद्रयान के टचिंग पॉइंट का नामकरण कर दिया। इसे लेकर अब सियासत तेज़ हो गई है। इसके चलते कांग्रेस नेता रशीद अल्वी ने पीएम मोदी और बीजेपी सरकार को घेरा और कहा कि, 'वैज्ञानिकों की उपलब्धि पर सियासत कर रहे PM मोदी'