कोलाबा पहुंचा रतन टाटा का पार्थिव शरीर
Oct 10, 2024, 07:58 AM IST
कोलाबा पहुंचा रतन टाटा का पार्थिव शरीर। आज रतन टाटा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। मशहूर उद्योगपति रतन टाटा की निधन हो गया है. रतन टाटा लंबे समय ये बिमार चल रहे थे. वो मुंबई के कैंडी अस्पताल में थे. रतन टाटा ने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. इस बीच रतन टाटा का हिन्दी में दिया ये भाषण तेजी से वायरल हो रहा है.