घाटी में लौटी रौनक..सिनेमा हॉल में दर्शकों का जबरदस्त जमावड़ा
Jul 29, 2023, 22:59 PM IST
House Full Cinema Halls in Kashmir: जम्मू-कश्मीर अब भारत के अन्य राज्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है. घाटी में फिल्म देखने के लिए दर्शक लौट गए है. सिनेमा हॉल पर लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. INOX के ऑनर विकास धर ने Zee News से बातचीत की है.