Ravi shankar ON EC: Bengal violence पर बीजेपी की प्रेस कांफ्रेंस-बंगाल में विकृत लोकतंत्र की तस्वीर
Jul 26, 2023, 15:00 PM IST
Ravi shankar ON EC: Bengal violence पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस की, उन्होंने बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर कहा कि बंगाल में विकृत लोकतंत्र की तस्वीर दिखी, वहां पर TMC का फंडा था, नॉमिनेशन नहीं करने देंगे,नॉमिनेशन कर दिया को पीटेंगे, जीत गए को सर्टिफिकेट नहीं देंगे, जब टीएमसी ज्वाइन नहीं करते हैं।