BJP PC: Ravi Shankar Prasad का I.N.D.I.A विपक्षी गठबंधन से बड़ा सवाल, `राहुल क्यों खामोश हैं`
Sep 04, 2023, 12:24 PM IST
BJP on Sanatan Dharm: सनातन धर्म के मुद्दे पर तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने बयान क्या दिया कि निशाने पर राहुल गांधी आ गए. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी का पाखंड सामने आ चुका है, घमंडिया अब अपने असली रूप में सामने है, सवाल यह कि बयान उदयनिधि स्टालिन ने दिया तो कांग्रेस निशाने पर क्यों है. दरअसल तमिलनाडु में कांग्रेस और डीएमके की सरकार एक साथ है. डीएमके गठबंधन का कांग्रेस हिस्सा है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सभी विषयों पर बात करने वाले राहुल गांधी क्यों चुप हैं, आखिर जवाब देने में क्या परेशानी है. दरअसल कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा ही हिंदू समाज को अपमानित करने की रही है. एक बार फिर कांग्रेस का चेहरा सबके सामने है.