RBI Action on Paytm: 29 फरवरी के बाद पेटीएम नहीं दे पाएगा अपनी सर्विसेज
RBI Action on Paytm: पेटीएम पेमेंट्स बैंक 29 फरवरी के बाद से बैंकिंग, वॉलेट, टॉप-अप सर्विस नहीं दे पाएगा. नियम नहीं मानने की वजह से RBI ने पेटीएम पर कड़ी कार्रवाई करते हुए. किसी भी तरह के डिपॉजिट लेने पर 1 मार्च से रोक लगा दी है. देश के बड़े पेमेंट्स बैंक में से एक PATYM पर नियमों की अनदेखी भारी पड़ गई है. एक व्यापक सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटर्स की ओर से तैयार रिपोर्ट के बाद रिज़र्व बैंक ने पेटीएम पर कई तरह के प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. रिज़र्व बैंक के मुताबिक रिपोर्ट्स से पेटीएम पेमेंट्स बैंक में लगातार नियमों की अनदेखी का पता चला है. इसलिए आगे की कार्रवाई की ज़रूरत है.