Zee News के खुफिया कैमरे पर नकली दवाओं की `असली फैक्ट्री`
Jan 12, 2024, 12:07 PM IST
Zee News को आपकी सेहत की बहुत ज्यादा फिक्र है | इसीलिए ज़ी न्यूज़ की टीम ने खुफिया कैमरे पर नकली दवाओं के सौदागर का खुलासा किया है। ड्रग माफिया का पर्दाफाश करने के लिए ये स्टिंग ऑपरेशन 23 से 25 दिसंबर 2023 के बीच किया गया.. हमने ड्रग माफिया के चेहरे से पर्दा हटाने के लिए छुपे कैमरे की मदद ली ताकि खुलेआम आपके शरीर में जहर घोल रहे दरिंदों का सरकार कानूनी इलाज कर सके। आजतक आपने फैक्ट्रियों में नकली दूध, नकली मावा, नकली घी-तेल, नकली मसालों को बनते हुए देखा होगा। लेकिन आजतक किसी भी News Channel ने अपने कैमरे पर नकली दवा बनती नहीं दिखाई है। लेकिन Zee News पहला News Channel है जिसने नकली दवाओँ की फैक्ट्री का Sting Operation किया है। आज हम आपको नकली दवाओं के सौदागर की जुबानी, नकली दवाओं की Manufacturing से लेकर Supply तक, पूरी Modus Operandi सुनाएंगे.कैसे एक छोटे से कमरे में नकली दवाइयां बनाईं जा रही हैं, और फिर बड़ी-बड़ी Branded Companies की Packing में बेची जा रही हैं |