नए संसद भवन में `मयूर` और `कमल` का फूल, वीडियो देखकर हो जाएंगे गौरवान्वित
May 27, 2023, 17:35 PM IST
कल भारत को नया संसद भवन मिलने जा रहा है. उससे पहले आपको नए संसद भवन को बनाने में कितनी लागत आई ? राज्यसभा और लोकसभा में बैठने की क्षमता और 'मयूर' और 'कमल' का फूल लगाने के पीछे का कारण. वीडियो देख समझ जाएंगे पूरा गणित.