handrayaan 3 की कामयाबी देख PoK में बगावत की आग तेज, गिलगित- बाल्टिस्तान में आजादी की आखिरी जंग !
Sep 04, 2023, 20:26 PM IST
चंद्रयान से लेकर सूर्ययान तक.. पाकिस्तान पर लगातार प्रेशर बढ़ता जा रहा है.. पहले सीमा पार के 24 करोड़ लोगों को ये कंफ्यूजन था कि पाकिस्तान और हिंदुस्तान एक लेवल पर हैं..पर चंद्रयान और आदित्य मिशन ने उनका कंफ्यूजन मिटा दिया .. और रही-सही कसर दुनिया भर से भारत को मिली तारीफ ने दूर कर दी..स्पेस में भारत को मिली कामयाबी का PoK की जनता पर असर दिखने लगा है..