MP Record Voting: मध्य प्रदेश में 66 साल में पहली बार हुई रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग

Sat, 18 Nov 2023-11:26 am,

मध्य प्रदेश चुनाव में इस बार रिकॉर्ड वोटिंग हुई है. बता दें 66 साल में पहली बार ऐसा मतदान हुआ है. 66 साल में पहली बार 76.22% वोटिंग हुई. बता दें कि जिन जिलों में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है, वो है सिवनी जिले में 85.68%, बालाघाट जिले में 85.23%, आगर- मालवा जिले वोटिंग 85.03%, शाजापुर जिले में 84.99% और राजगढ़ जिले में 84.29% वोटिंग की गई है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link