Himachal Pradesh में भारी बारिश का `रेड` अलर्ट`, यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं रद्द
Aug 23, 2023, 08:05 AM IST
Himachal Pradesh Floods Updates: मौसम विभाग ने हिमाचल (Himachal Pradesh Rain Alert) में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. हिमाचल के करीब 12 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने 23 और 24 अगस्त को होने वाली पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.