Red Alert In Himachal: 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी, लोगों का बाहर निकलना बंद, सहम गई जनता। Weather
Jul 11, 2023, 00:29 AM IST
Himachal Floods Update: हिमाचल में बारिश जमकर बरपा रही है. तेज बारिश के बाद आई बाढ़ गाड़ियों, ट्रक, बस को तिनके की तरह बहा ले जा रही है. भारी बारिश की आशंका के चलते हिमाचल के 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही लोगों से घर से बाहर ना निकलने की अपील भी सरकार ने की है. कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर और ऊना में रेड अलर्ट जारी किया गया है.