`अतीक` के रिश्तेदार भी `अतीक` एंड फैमली से पीड़ित थे, `माफिया` पर बड़ा खुलासा
Apr 18, 2023, 18:17 PM IST
अतीक, अशरफ और असद की मौत के बाद माफिया से पीड़ित लोग खुलकर मीडिया पर दहशत का मंज़र बता रहे है. अतीक अहमद के एक रिश्तेदार ने बताया कि अतीक ने बेटे अली और गुर्गों को भेजकर वसूली का दबाव बनवाया था.