पकड़ौआ शादी: बिहार की जबरन शादी की प्रथा फिर से ताजा
सोनम Oct 16, 2024, 21:32 PM IST पकड़ौआ शादी, बिहार की वो कुख्यात प्रथा जहां अच्छे घरों या सरकारी नौकरी वाले लड़कों को जबरन उठा कर शादी करवा दी जाती थी, फिर से सुर्खियों में है। कभी-कभी बंदूक की नोक पर जबरन शादी करवाने की ये प्रथा आज फिर से सामने आ रही है, जिसने बिहार की शादी परंपरा के इस काले अध्याय को उजागर किया है।