UP Builders News: 41 बिल्डरों के खिलाफ RERA सख्त! जानें कार्रवाई में क्या-क्या संभव?
Apr 07, 2023, 11:38 AM IST
यूपी में 41 बिल्डरों के खिलाफ RERA सख्त होता दिखाई दे रहा है। RERA की बैठक में मौजूदगी न होने पर RERA सख्त कदम उठाने की तैयारी में है। कार्रवाई करते हुए बिल्डरों के खातों को भी सीज़ किया जा सकता है। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें यूपी के इन बिल्डरों पर क्या-क्या करवाई संभव है?