Jammu-Kashmir Bus Accident: जम्मू सड़क हादसे में Rescue जारी, बिहार के रहने वाले थे सभी 75 श्रद्धालु
May 30, 2023, 11:51 AM IST
Jammu-Kashmir Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के झज्जर कोटला में अमृतसर से कोटला जा रही बस में भयंकर सड़क हादसा देखने को मिला है। इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है और करीब 45 लोग घायल हुए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि बिहार के रहने वाले थे सभी 75 श्रद्धालु।