सरकार को रिकॉर्ड सरप्लस देगा RBI
RBI ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार को रिकॉर्ड 2.11 लाख करोड़ रुपये के सरप्लस ट्रांसफर को मंजूरी दी है. ये बैंक की ओर से अबतक का सर्वाधिक सरप्लस भुगतान होगा. पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में RBI ने सरकार को 87,416 करोड़ का सरप्लस ट्रांसफर किया था. यानी, ये पिछले साल की तुलना में 1.23 लाख करोड़ रुपए ज्यादा है. इसकी घोषणा RBI के सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 608वीं मीटिंग में की गई.