इस्तीफा स्वीकार, अध्यक्ष नीतीश कुमार | Lalan singh Resign | JDU
Dec 29, 2023, 15:11 PM IST
JDU Political Crisis: ललन सिंह ने JDU अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद नीतीश कुमार ने पार्टी की कमान अपने हाथों में ले ली है. JDU के मुताबिक ललन सिंह ने खुद पद से हटना चाहते थे. वहीं हम आपको बताते हैं नीतीश अध्यक्ष बने, उसके मायने क्या? पार्टी पर नीतीश का पूरा कंट्रोल, सीट शेयरिंग पर संभालेंगे कमान, संगठन के बड़े फैसले नीतीश ही लेंगे, RJD में विलय की अफवाहों पर विराम और पार्टी में नीतीश कुमार ही सबसे बड़े नेता।