Shaista Parveen को लेकर Retired IPS Lal Ji Shukla बोले, `लुका छिपी का खेल देर तक चल नहीं पाता`
Apr 21, 2023, 14:26 PM IST
उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अब तक लापता हैं। इसको लेकर पुलिस लगातार जांच में जुटी है और यूपी के कौशांबी में लोकेशन ट्रेस होने के बाद भी जांच पड़ताल कर रही है। इसी सिलसिले में रिटायर्ड IPS Lal Ji Shukla ने कहा कि, 'लुका छिपी का खेल देर तक चल नहीं पाता'