Shahrukh Khan और Sameer Wankhede की चैट में खुलासा, बेटे लिए झुक गया `बादशाह`
May 19, 2023, 17:17 PM IST
Shahrukh Khan Sameer Wankhede Chat: एक साल पहले शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में समीर वानखेड़े ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद अब शाहरुख और समीर की चैट सामने आई है. शाहरुख ने समीर से कहा 'आर्यन पर दया करो, मेरे बेटे के खिलाफ नरम रुख अपनाएं.