Revised Criminal Law Bills: अंग्रेजों के बनाए कानूनों को बाय-बाय
सोनम Dec 20, 2023, 21:21 PM IST अमित शाह ने साफ किया कि, व्यक्ति विशेष के खिलाफ बोलने पर जेल नहीं होगी बल्कि देश के खिलाफ बोलने पर जेल होगी। देश के खिलाफ बोलना गुनाह होगा और सशस्त्र विद्रोह करने पर जेल होगी। इसके अलावा गैंगरेप में 20 साल की सज़ा या जिंदा रहने तक जेल का प्रावधान है। यही नहीं आरोपी की गैरमौजूदगी में भी ट्रायल हो सकेगा, जिससे उसे दूसरे देश से वापस लाना आसान होगा.