भारत में छा गए Rishi Sunak.. G-20 Summit, हिंदू, खालिस्तान और मंदिर में दर्शन
Sep 10, 2023, 17:34 PM IST
Rishi Sunak Historic Visit in India: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भारत में छा गए है. भारत आते ही सबसे पहले उन्होंने धमाकेदार इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने खुद को गौरवान्वित हिंदू कहा है. आज सुनक अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे है. अब फिलहाल ऋषि सुनक भारत से रवाना हो चुके है।