Rishi Sunak ने G20 के लिए आने से पहले दिया गर्मजोशी वाला बयान, `किसी तरह की उग्रवाद स्वीकार नहीं`
Sep 07, 2023, 11:57 AM IST
Rishi Sunak On India: G-20 Summit पर पूरी दुनिया की नज़र है. भारत में जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इस सप्ताह के अंत में भारत पहुंचेंगे. इन सबके बीच उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय मूल का होने पर गर्व है. मुझे अपनी भारतीय जड़ों और भारत से अपने संबंधों पर बेहद गर्व है. मेरी पत्नी भारतीय हैं और एक गौरवान्वित हिंदू होने के नाते, मेरा भारत और भारत के लोगों से हमेशा जुड़ाव रहेगा. मुझे अपने सास-ससुर और उनकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है.