ऋषिकेश में बीच नदी में राफ्टिंग के दौरान मारपीट, चप्पू से हमला, देखें VIDEO
May 21, 2023, 17:40 PM IST
गंगा में रिवर राफ्टिंग के दौरान दो राफ्ट में सवार पर्यटकों व राफ्ट गाइड के बीच हुई मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।राफ्टिंग के दौरान कुछ पर्यटकों में आपस में बहस हो गई। जिसके बाद चप्पुओं से एक दूसरे हमला करते हुए देखा जा सकता है