Manoj Jha की ठाकुर वाली कविता पर भड़के RJD विधायक चेतन आनंद!
Sep 27, 2023, 16:42 PM IST
Manoj Jha Poem Controversy: RJD के राज्यसभा सांसद मनोज झा की राज्यसभा के अंदर ठाकुरों पर की गई टिप्पणी को लेकर RJD के अंदर बवाल मच गया है. आनंद मोहन के बेटे और RJD विधायक चेतन आनंद ने मनोज झा पर जमकर हमला किया है.