Taal Thok Ke: `मंदिर-मंदिर चिल्लाते रहें...`RJD प्रवक्ता भड़क गए!
Jan 01, 2024, 18:30 PM IST
Taal Thok Ke: अगर आपने रामायण पढ़ी है या टीवी पर देखी है तो आपको पता होगा कि भगवान राम की यात्रा में रावण और शूर्पणखा से पहले ताड़का और सुबाहु-मारीच जैसे कैरेक्टर भी थे। ये सब राम की यात्रा में विघ्न थे। राम इनसे पार पाकर ही मर्यादा पुरुषोत्तम बने थे। वो त्रेता की बात थी, ये कलयुग की बात है। अयोध्या में जो रामकाज होने जा रहा है, उसमें बाधाएं दूसरे रूप में आ रही हैं।