RLD-BJP Alliance: RLD-BJP गठबंधन को लेकर बातचीत का अंतिम दौर
Feb 08, 2024, 17:42 PM IST
RLD-BJP Alliance: बीजेपी और जयंत चौधरी की आरएलडी के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत अंतिम दौर में है. जयंत को 2 लोक सभा और 1 राज्य सभा सीट दे सकती है बीजेपी. हालांकि आरएलडी ने 4 लोकसभा सीटें मांगी है जबकि बीजेपी का तर्क है कि 2019 में आरएलडी ने सपा-बीएसपी गठबंधन में सिर्फ 3 सीटें लोकसभा में लड़ी थी. जिसमें मथुरा, बागपत और मुज़फ़्फ़रनगर है. बीजेपी जयंत को बागपत और मथुरा या कैराना सीट दे सकती है.