Mohan Bhagwat ने फिर दोहराया Akhand Bharat का पाठ, बोले, `जल्द एक होगा पूरा भारत` | RSS Chief Speech
Sep 07, 2023, 08:51 AM IST
Mohan Bhagwat Akhand Bharat Speech: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने बुधवार को कहा कि आज की युवा पीढ़ी के बुजुर्ग होने से पहले ही अखंड भारत हकीकत बन जाएगा. उन्होंने एक प्रोग्राम में एक बच्चे के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह सटीक वक्त नहीं बता सकते कि अखंड भारत कब वजूद में आयेगा.