केरल में आज से RSS समन्वय बैठक
Aug 31, 2024, 18:04 PM IST
केरल के पलक्कड़ में आज से RSS की 3 दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक शुरू हो रही है। ये बैठक 2 सितंबर तक चलेगी। बैठक में मोहन भागवत के साथ BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन मंत्री बीएल संतोष भी शामिल होंगे। बैठक में कई राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही 2025 में RSS के 100वें साल यानि शताब्दी वर्ष के मौके पर शुरू की जाने वाली अहम पहलुओं पर भी बात की जाएगी। केरल में हो रही बैठक में आरएसएस से जुड़े 32 संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे । इसमें बीजेपी और आरएसएस के 320 से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक बैठक में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले, आरक्षण, समान नागरिक संहिता और पश्चिम बंगाल मामले से संबंधित मुद्दे भी उठाए जा सकते हैं।